Duration 3:4

Z square mall kanpur: Mayor Pramila Pandey ने क्यों किया था Z square को सील क्यों लगे Gates पर ताले

8 352 watched
0
172
Published 1 Jan 2021

welcome to the News hub bharat youtube channel. News hub bharat channel is all about latest news, social media news, sports news, politics news, and more. About this video- “आज कुछ तूफानी करते है” की तर्ज पर कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय नए साल के पहले दिन फुल एक्शन में नज़र आई,,, बड़ा चौराहा पर बने ज़ेड स्कॉयर शापिंग पहुंची महापौर के तेवर देख वहाँ हडकंप मच गया. महापौर ने मॉल में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकलने का निर्देश देते हुए माल के सभी दरवाजो को ताला लगाकर सील कर दिया. आपको बता दे कि इस शापिंग माल के मालिक ने कई सालों का नगर निगम का टैक्स जमा नही किया, जो बढ़कर 13 करोड़ रुपये के करीब हो गया, जिसके बाद महापौर ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया...शहर के बीच में मौजूद जेड स्क्वायर मॉल नगर ही नहीं बल्कि पूरे जिले कि शान है. मगर शुक्रवार को इस शान में ग्रहण उस समय लग गया जब जिले की महापौर प्रमिला पाण्डेय अपने पूरे लाव लश्कर के साथ मॉल पहुंचकर उसके सारे गेट को सील करने की कार्यवाही करने लगी. महापौर के तेवर देख वहाँ मौजूद कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए. वहाँ मौजूद कर्मचारी और खुद मॉल के मैनेजर भी महापौर को मानने में जुटे रहे मगर महापौर थी कि वो मानने को तैयार नहीं थी. यही नहीं महापौर ने खुद इस दौरान सभी गेटों पर ताला लगाती नजर आई. ..वैसे भी महानगर में साफ सफाई और विकास कार्यो की जिम्मेदारी नगर निगम के कंधों पर है. और यह सारे विकास कार्य टैक्स के जरिये ही पूरे किए जाते है. लेकिन तमाम कई कामर्शियल काम्प्लेक्स ऐसे है जो टैक्स अदा करने के बजाय अदालत की शरण मे जाकर स्टे ले आते है. इसी सोच के साथ टैक्स की रकम हड़पने की नियत से ज़ेड स्कॉयर शापिंग माल के मालिक पिछले कई साल से हाउस टैक्स की रकम जमा नहीं कर रहे थे. जिससे शापिंग माल का टैक्स 13 करोड़ के आसपास पहुंच गया.,,,इस दौरान महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि जब तक टैक्स के 13 करोड़ रुपये अदा नहीं किये जायेंगे तबतक मॉल सील रहेगा. वंही ज़ेड स्कॉयर माल के लीगल एडवाइजर ने उनसे गुजारिश करी की 11 तारीख तक का स्टे का इस समय मे टैक्स जमा कर दिया जाएगा, लेकिन महापौर इस बात पर अड़ी रही कि 13 करोड़ में से आधा तो जमा ही करना पड़ेगा, महापौर ने बताया कि दो साल पहले इन्होंने टैक्स जमा करने को कहा था,,,लेकिन जमा नही किया और कोर्ट की बात बताते है, अगर जज साहब बुलाते है तो उनसे हाथ जोड़कर प्राथना करेंगे कि हमारा टैक्स जमा करने का आदेश दे....महापौर टैक्स ना जमा करने से इतना नाराज थी कि वो मॉल के अन्दर ऑफिस में जाकर बैठने के बजाय बाहर लॉन में जमीन पर ही बैठ गई. करीब एक घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद आखिरकार मॉल के मालिक ने महापौर को 1 करोड़ रुपये के चेक सौंपते हुए, उनसे मॉल खोलने की विनती की. इस दौरान मॉल के अन्दर आये सभी कस्टमर बाहर निकलते नजर आये.... #kanpur #shoppingmall #zsquaremallkanpur #zsquare #zsquaremall #zsquareshoppingmall #kanpurnews #kanpurlatestnews #zsquareseized #siezed #newshubbharat Thankyou so much……. ----------------------------------------------------------------------------- Our some others videos playlist – Bihar elections 2020 - /watch/Qe2BAR7JLNmJB Sana khan Bollywood- /watch/kbDyGkprpSury Rape victims - /watch/sl0YETkvBAdvY Readymade berozgari- /watch/QlXjbcc9rqH9j --------------------------------------------------------------------- our other social links : youtube - /c/newshubbharat facebook - https://www.facebook.com/Newshubbharat2020/ Instagram - https://www.instagram.com/newshubbharat/ email id- newshubbharat@gmail.com

Category

Show more

Comments - 7