Duration 4:32

देखिए कल्याण रेलवे स्टेशन पर कैसे इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट ने बचाई बुजुर्ग की जान

483 watched
0
17
Published 23 Jul 2021

हर बार आपने सुना होगा रेल पटरी को गैरकानूनी तरीके से ना पार करें लेकिन बहुत से लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं और यही लापरवाही उनके लिए आफत बन सकती है कुछ ऐसा ही हुआ मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर मुंबई वाराणसी स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट एसके प्रधान और असिस्टेंट लोको पायलट रविशंकर ट्रेन चला रहे थे तभी अचानक उन्हें रेल पटरी पार करने की कोशिश करता हुआ एक बुजुर्ग दिखा इस दौरान चीफ परमानेंट वे इंस्पेक्टर संतोष कुमार चिल्ला कर ट्रेन के ड्राइवर को सतर्क किया मुंबई वाराणसी स्पेशल ट्रेन में लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए लेकिन ट्रेन रुकते रुकते बुजुर्ग के ऊपर पहुंच गई लेकिन शुक्र है की बुजुर्ग की जान बच गई इस घटना की जानकारी मिलते ही सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर आलोक कंसल ने लोको पायलट असिस्टेंट लोको पायलट और सीपीडब्ल्यूआई को दो दो हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की #LocopilotSavesLife #IndianRailways

Category

Show more

Comments - 0